Agra स्कूल के कमरे में टीचर्स ने किया ऐसा डांस, वीडियो हुआ वायरल ||AGRA VIRAL VIDEO

2021-09-26 2

आगरा में महिला कांस्टेबल के वीडियो की अपार सफलता के बाद अब सरकारी स्कूल की शिक्षिकाओं का फिल्मी गानों पर डांस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो आगरा जिले के प्राथमिक विद्यालय अछनेरा में शिक्षिकाओं के डांस का वीडियो बताया जा रहा है। विडियो में शिक्षिकाएं फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश चंद्र ने वीडियो में दिख रही शिक्षिकाओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें कहा कि 22 सितंबर को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो स्कूल के कक्ष का है। इसमें विद्यार्थी उपस्थित नहीं हैं। जो गाना बज रहा है वह शिक्षाप्रद भी नहीं है। यह विभाग की छवि को धूमिल करता है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि दोनों शिक्षिकाओं के साथ प्रधानाध्यापक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।